फॉलो करें

मायुम शिलचर टांइटंस ने विभिन्न संगठनों के साथ रैली निकाली

192 Views

मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस Humens of Silchar United NGO forum के तत्वाधान में लगभग 50 समाज सेवी संस्था स्कूल के बच्चों के साथ 19 मई को होने वाले भाषा शहीद दिवस के उपलक्ष में आज 16 मई मंगलवार को एक विशाल जुलूस रंगिरखारी चौराहे से शुरू होते हुए गांधी पार्क तक गया इस जुलूस का सबसे बड़ा उद्देश्य सिलचर के सभी एनजीओ व सामाजिक संस्थाओं को एक मंच पर इकट्ठा करके विश्व के सभी मातृ भाषाओं के सम्मान में अपनी श्रद्धा अर्पित की गई इस जुलूस में जोर शोर से मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस के सभी पदाधिकारी ने व सदस्यों ने सहभागिता दर्ज कराई। 

    उल्लेखनीय है कि 19 मई को भाषा शहीद दिवस,है उस दिन 1961 को शिलचर रेलवे स्टेशन में 11 बांग्ला भाषी आंदोलनकारियों को पुलिस ने गोली मारकर शहीद बना दिया था इसलिए सारे बराकघाटी में भाषा शहीद दिवस मनाया जाता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल