
मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस ने आज राइजिंग यूथ सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में जाकर मदर्स डे मनाया ! राइजिंग यूथ सोसाइटी केे संयोजक पिनाक रॉय ने समाज के कुछ वृद्धा लोगों जिनकी सेवा करने वाला कोई नहीं है उनकी सेवा करने का बीड़ा उठा कर रखा है ! मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटनस ने एक छोटी सी कोशिश की आज के दिन कुछ दवाइयां फल एवं कपड़े व दैनिक उपयोगी सामग्री इत्यादि भेंट करके कुछ सहयोग करने की कोशिश की और आश्वासन दिया आगे भी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार रहेगा, कार्यक्रम का संयोजक श्रीमती सोनम जैन एवं श्रीमती प्रियंका बरडिया ने किया । शाखा अध्यक्ष विवेक मरोठी, मंत्री अमित बरडिया , कोषाध्यक्ष दीपक रांका, सह- सचिव पंकज सेठिया, धीरज जैन पंकज मालू गीतिका भुरा, ज्योति गोलेछा, रितिका गोलछा मिथुन रांका, भी उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जानकारी हमें मंत्री अमित बरडिया द्वारा प्राप्त हुई !!





















