103 Views
मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस ने श्री श्री हरि सभा मंदिर समिति के साथ मिलकर सिविल हॉस्पिटल सिलचर की मदद से एक रक्तदान शिविर श्री श्री हरिसभा मंदिर परिसर में आयोजित किया जिसमें 26 यूनिट एकत्रित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच रिजल्ट टाइटंस के मंत्री अमित बरड़िया ने बताया कि ऐसे आयोजन समय-समय पर मंच द्वारा किए जाते रहे हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए यह शिविर श्री श्री हरिसभा मंदिर परिसर में लगाया गया जिससे लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा सके और रक्त बैंकों में हो रही कमी को पूरा किया जा सके पिछले काफी समय से सिलचर के लगभग सभी ब्लड बैंक इस कमी से जूझ रहे हैं जिसको जल्द से जल्द दूर किया जाना अति आवश्यक है इसीलिए हम अन्य समितियों से भी अपील करते हैं यदि वह ऐसा प्लेटफार्म हमें उपलब्ध करा सकें तो हम भविष्य में ऐसे और शिविर लगाने का प्रयास करेंगे।
शिविर में श्री श्री हरी सभा मंदिर समिति के पदाधिकारियों सचिव श्री सुप्रदीप दत्ता रॉय सहित मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस के अध्यक्ष विवेक मरोटी सचिव अमित बरड़िया कोषाध्यक्ष दीपक रांका कार्यकारणी सदस्य सोनम जैन मोहित भूरा जेठमल मरोठी गीतिका भूरा पंकज सेठिया मुकेश डागा मनोज चोधरी उपस्थित रहे।