106 Views
मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सदरघाट के पास विवेकानंद प्रतिमा की सफाई कर नए पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ! मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स के सचिव अमित बरडिया ने बताया कि
मां की ममता और पेड़ का दान
दोनों करते हैं जन-जन का कल्याण
स्वच्छ पर्यावरण, पानी और हवा
है जीवन जीने की अनमोल दवा।
हम नए पेड़ लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और स्वच्छ भारत में मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते रहेंगे और बेहतर कल और स्वच्छ भारत के लिए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम से ब्रह्मचारी अभिजीत, ब्रह्मचारी राहुल और रामकृष्ण मिशन सेवक सुप्रदीप दत्तारॉय, बीरबर्तो रॉय और गौतम रॉय हमसे मिलने आए और मायुम सिलचर टाइटन्स के अच्छे काम की सराहना की। टाइटन्स की टीम ने मूर्ति के पास सफाई करवाकर नए पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । कार्यक्रम के संयोजक जेठमल मरोठी थे, उपाध्यक्ष रितिका गोलछा सचिव अमित बरडीया संयुक्त सचिव पंकज सेठिया कोषाध्यक्ष दीपक रांका और सदस्य मयंक सुराणा मुकेश डागा चिराग कोठारी धीरज जैन सोनम जैन मोहित भूरा मनोज चौधरी उपस्थित थे !