40 Views
शिलचर- मारवाड़ी युवा मंच सिलचर समृद्धि शाखा* ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक *अंग प्रत्यारोपण शिविर* का आयोजन करवाया। इस शिविर में *10 दिव्यांग लोगो* को *HI-TECH MECHANICAL PROSTHETIC * लगवाने के लिए *स्क्रीनिंग शिविर लगवाया गया। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए *गुवाहाटी के ‘ORTHO LIFE ’ से आए जतिन जी* और उनकी टीम ने स्क्रीनिंग करी। इस कैंप में *below knee, above knee, below elbow, above elbow and hip disarticulation* स्क्रीनिंग करवाई गई।
इस कार्य में हमारे साथ समिल्लित हुए प्रांतिय उपाध्यक्ष मनीष जी कुमट ,राष्ट्रीय संयोजक पंकज जी मालू , प्रांतीय संयोजक विवेक जी मरोठी, मारवाड़ी युवा मंच सिलचर की सभी शाखाओं के पदाधिकारीगण, हमारी शाखा की आई.पी.पी अंजनी सरावगी, मधु पारख, रिंकू काबरा, कोषाध्यक्ष नेहा गुलगुलिया, उपाध्यक्ष खुशबू जालान, कविता पटवा और प्रीति हरलालका, सहसचिव आरती सुराना ने व्यवस्था में साझेदारी की।
इस शिविर में प्रांतीय कोर्डिनेटर ऑफ कैलिपर कमिटी के संयोजक चयन दफ्तरी और सक्षम NGO से मिथुन राय का पूर्ण सहयोग शाखा को प्राप्त हुआ। इस प्रोजेक्ट के शाखा की संयोजिका दीपमाला दफ्तरी और नेहा गुलगुलिया ने संचालन किया। प्रोजेक्ट के संचालन में श्वेता अग्रवाल, दीपा बजाज, ममता बजाज, गट्टू सुराना, सविता मरोठी, निशा बरडिया का भरपुर सहयोग मिला साथ ही सोना शर्मा, मोनिका राठी, आरती सोनावत, प्रिया गुलगुलिया, मानसी भूरा, पूजा जैन, मुदिता राठी, सोनिया बेद ने उपस्थिति दर्ज कराई।
अध्यक्ष – सोनिया बगड़ा सचिव रिंकू काबरा कोषाध्यक्ष एवं संयोजक नेहा गुलगुलिया संयोजक दीपमाला दफ्तरी की टीम ने सफलता के साथ इनता बङा कार्यक्रम आयोजित किया।