142 Views
आज सिलचर के प्रतिष्ठित गोलदिघी मॉल में मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स ने चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में एलकेजी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क भाग लेने का मौका मिला। क्षेत्र के लगभग 135 बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसे तीन वर्गों में बांटा गया प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डोंन बोस्को स्कूल के प्रिंसिपल फादर सुरजीत टीगा ने हिस्सा लिया, संयोजन का मुख्य दायित्व अभिजीत गोटानी निर्वहन किया जिनका साथ सह संयोजक के रूप में अर्चना बैद व पंकज सेठिया ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई तत्पश्चात सभी बच्चों को अलग-अलग वर्गों में बांटा गया । और चित्राकन् प्रतियोगिता की शुरुआत हुई अध्यक्ष विवेक मरोटी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताना था, यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय एकता प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित किया गया, ,इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को स्वंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति से जोड़ना था । साथ ही कला की दृष्टि से सभी बच्चो को अपनी कला दिखाने का एक अवसर प्रदान करना था । कार्यक्रम में मंच के सदस्यों ने विशेष सेवाएं प्रदान की जिनमे हर्ष खंडेलवाल, सोनम जैन, गीतिका भूरा, परी बरडिया, दीपक रांका, मोहित भूरा, मनोज चौधरी, धीरज जैन, वैभव जैन, मयंक सुराना, चिराग कोठरी, कृतिका बरडिया, सनम भूरा, अभय खटोल, समता मरोटी, मोनिका बरडिया, मुकेश डागा, मीनाक्षी आंचलिया , इत्यादि ने अपनी विशेष सेवाएं दी। जूरी के रूप ने प्रशिक्षक अजय दे तथा अभिजीत गोटानी ने सर्वश्रेष्ठ कृतियों का चयन किया। प्रतिभागियों व आयोजकों के उत्साहवर्धन के लिए मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचंद वैद व नेमचंद जी सेठिया उपस्थित रहे,
मुख्य अतिथि डॉन बॉस्को स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत टैगो ने मारवाड़ी युुवा मंच सिलचर टाइटंस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बताया कि किस तरह मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस आपदा और विपदा के समय हमेशा जन सेवा समाज सेवा करने में प्रयासरत रहता है। इनका बाढ़ एवं करोना के समय का सहयोग अभूतपूर्व है. सभी कार्यकर्तों को स्वंत्रता दिवस की शुभ कामना देते हुए आए हुए सभी बच्चों एवं माता पिता व अभिभावकों को अपने बच्चों को चित्रकला के लिए प्रोत्साहित किया एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के अध्यक्ष विवेक मरोठी मंत्री अमित बरडिया एवं सभी कार्यकर्ताओं को आज के कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
टाइटन्स के मंत्री अमित बरडिया मंच पर आशीन प्रिंसिपल डॉन बॉस्को स्कूल ,सुरजीत टैगो प्रशिक्षक अजय दे गोल्डिगी मॉल के प्रबंधक काजल करमाकर की उपस्थित के लिए आभार एवं अभिन्दन प्रकट किया । आये हुए सभी प्रतिभागियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया और बताया कि किस प्रकार गोल्डिगी मॉल के प्रबंधक काजल करमाकर के सहयोग से इस वृहद स्तर के कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया बच्चों को मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन की तरफ से अल्पाहार वह सांत्वना पुरस्कार उपलब्ध कराए गए , साथ ही आए हुए सभी माता पिता एवं बच्चों के अभिभावकों द्वारा बड़ी ही विनम्रता और धैर्य के साथ लगभग 4 घंटे सहभागिता दर्ज कराई इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस सभी अभिभावकों का तहे दिल से शुक्रगुजार रहेगा ! साथ ही मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस आगे भी कुछ प्रतियोगिता करवाने के लिए प्रयास करेगा जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त हो । इसी के साथ आज के इस कार्यक्रम और बच्चों के उत्साह ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रफुलित कर दिया। इसी के साथ भारत माता की जय एवं जय हिंद जय भारत के साथ कार्यकम का समापन हुआ ।