52 Views
मैं दशकों से मारवाड़ी भाषा को बच्चों को सीखाने के साथ साथ अपनी पुस्तक में अधिक नहीं तो दो चार लेख ही छापें लेकिन अब तक नहीं किया गया। आजकल तो पेस्ट किया जा सकता है। सन् 2002 में मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन पहली बार किया गया जिसका दायित्व संचालन एवं प्रबंधन का मुझ पर था। मैंने बार बार निवेदन किया लेकिन अफ़सोस एक शब्द भी मारवाड़ी भाषा का किसी पदाधिकारी ने नहीं किया। खैर आज शिलचर में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्री पंकज जालान मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटन्स के शपथ विधि समारोह में मुख्य अतिथि है तो स्वाभाविक रूप से मारवाड़ी युवा मंच, समृद्धि उदय एवं मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी भी अवश्य आमंत्रित होंगे। मेरा निवेदन है कि सभी अपनी अपनी मातृभाषा ( मारवाड़ी) में संचालन संबोधन एवं चर्चा करके एक इतिहास रच दें ताकि सच में मारवाड़ी भाषा को सम्मानित किया जा सके। अभी अभी विभिन्न सामाजिक समुहों में युवा समाजसेवी एवं मारवाड़ी युवा मंच के पुर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सरंक्षक श्री प्रमोद शर्मा द्वारा पोस्ट किया गया कि *भाषा गमगी चालो ढूंढा* एक प्रतिस्पर्धा गोहाटी एवं तिनसुकिया शाखा द्वारा आयोजित की गई है तो मैंने सोचा कि आज सुनहरा अवसर है टावरों की बजाय युवाओं को शुरुआत करनी चाहिए। आज का कार्यक्रम सफल हो इसमें हर इकाई में समाज के हर घटकों का सम्मानजनक प्रतिनिधित्व भी स्थापित करने का प्रयास किया जाए।
*मदन सुमित्रा सिंघल*
पत्रकार एवं साहित्यकार
शिलचर असम
मो 9435073653