फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर ने किया डिब्रूगढ़ के राज्य टॉपर्स का सम्मान

145 Views
डिब्रूगढ , 25 जून 2023, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा गत दिनों सेबा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं तथा असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ( एएचएसईसी ) द्वारा बारहवीं कक्षा के नतीजों में असम राज्य में डिब्रूगढ़ का परचम लहराने वाले डिब्रूगढ़ मारवाड़ी समाज के दो होनहार छात्रों को सम्मानित किया |
ज्ञात हो कि असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल द्वारा घोषित बारहवीं के नतीजों में डिब्रूगढ़ की साल्ट ब्रुक अकादमी के छात्र सूर्या जैन ने वाणिज्य शाखा में सम्पूर्ण असम प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर डिब्रूगढ़ शहर का नाम रौशन किया था | सूर्या शहर के ग्राहम बाजार निवासी संजय एवम रजनी जैन का सुपुत्र है | वहीं सेबा द्वारा घोषित दसवीं के नतीजों में डिब्रूगढ़ की डॉन बॉस्को स्कूल के छात्र अक्षय क्याल ने राज्य के शीर्ष दस स्थानों में छठा ( 6th ) स्थान प्राप्त कर डिब्रूगढ़ शहर का परचम लहराया था | अक्षय शहर के मारवाड़ी पट्टी पूजा घाट निवासी कैलाश एवम प्रीति क्याल का सुपुत्र है | मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा समाज के इन दोनों होनहार छात्रों का सम्मान उनके उनके घरों पर जाकर उन्हें एक फुलाम गमछा , स्मृति चिन्ह , एक पुस्तक , डायरी और पैन प्रदान कर किया गया | डिब्रूगढ ग्रेटर शाखा के शाखाध्यक्ष युवा प्रमेश अग्रवाल और शाखासचिव मनीष कुमार धानुका ने डिब्रूगढ़ ग्रेटर परिवार की ओर से इन दोनों होनहार छात्रों के उत्कृष्ट परिणाम के लिए उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है | डिब्रूगढ ग्रेटर शाखा के इस सम्मान कार्यक्रम में शाखा के शाखाध्यक्ष युवा सीए प्रमेश अग्रवाल , शाखासचिव युवा मनीष कुमार धानुका , कोषाध्यक्ष युवा दीपक कुमार वर्मा और सह सचिव युवा संजय वर्मा उपस्थित थे | यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क समन्वयक तथा डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के सदस्य युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल