फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर की कांवड़ यात्रा ” चल कांवड़िया चल ” का भव्य आयोजन…. “बोल बम” के नारों से गूंजा डिब्रूगढ़

56 Views
डिब्रूगढ़, 10 अगस्त 2023, संदीप अग्रवाल
हिंदू धर्म में सावन को सबसे महत्वपूर्ण और पावन माह माना जाता है। यह माह शिवजी का प्रिय माह होता है और पूरे सावन महिने में शिवभक्त भगवान शिव की अराधना करते हैं|
कांवड यात्रा श्रावण मास का एक पारंपरिक उत्सव माना जाता है। सदियों से हर हर महादेव एवं बोल बम के नारे के साथ भक्तजन देव-आदिदेव महादेव को दूर-दूर से जल लाकर चढ़ाते हैं। इस पवित्र उत्सव को अपने शहर डिब्रूगढ़ में पुनः एक बार भव्य रूप देने हेतु मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गत 7 अगस्त को  कांवड़ यात्रा , ” चल कांवड़िया चल ” का आयोजन किया गया  | कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने सुबह शहर के कचहरी घाट से कांवड़ के कलशों में जल भरा और यह कांवड़ यात्रा शहर के फूल बागान , थाना चाराली , चौकीडिंगी , मिलन नगर , मानकट्टा होते हुए  बोगपाड़ा  , खनिकर अंचल स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची | वंहा भक्तों ने मन्दिर परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित किया और पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया |  मंदिर प्रांगण में डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा की ओर से सभी कांवडियों के लिये जलपान की व्यवस्था की गयी थी। कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने “बोल बम” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया |
उक्त कांवड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियों ने भाग लिया। इस कांवड यात्रा के आयोजन में डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के सदस्यों क्रमशः युवा डॉ. श्रीकांत सिकतिया, युवा आकाश जैन, युवा पवन क्याल सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।
कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया | यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के जनसम्पर्क समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल