फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर द्वारा मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित, 14 यूनिट रक्त संग्रह

312 Views
डिब्रूगढ़, 29 नवम्बर 2023, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा मारवाड़ी आरोग्य भवन एवं अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन हाल ही में अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया | डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के रक्तदान संयोजक युवा आकाश जैन के नेतृत्व में सुबह 9.30 बजे से दिन के 2.30 बजे तक आयोजित उक्त शिविर में कुल 14 यूनिट रक्त संग्रह किया गया और संग्रहित रक्त को जरूरतमंद की सहायता हेतु अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करवा दिया गया | साथ ही इस रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेषकर शाखा के कोषाध्यक्ष युवा दीपक वर्मा सहित अन्य सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ | मौके पर  डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के रक्तदान संयोजक युवा आकाश जैन ने कहा कि आज का यह शिविर काफी सफल रहा , शिविर में काफी लोगों ने  रक्तदान किया |
आज रक्त की कमी की वजह से काफी लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है , शाखा के पास आए दिन रक्त की जरूरत को लेकर संपर्क किया जाता है , इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमारी शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है , जिससे लोगों को थोड़ी मदद मिल सकें | आकाश ने बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि हमारे द्वारा सोशल मीडिया में रक्तदान शिविर का पोस्ट देखकर भी कुछ लोग स्वेच्छा से आगे बढ़कर आए और रक्तदान जैसा महादान किया | ज्ञात हो कि इससे पहले भी मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा आरोग्य भवन के ब्लड बैंक के सहयोग से काफी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है | जिसमें भी रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया | डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा रक्तदान के प्रति हमेशा समर्पित है, शाखा द्वारा जरूरतमंद रोगियों को लाइव ब्लड डोनेशन के जरिये भी मदद की जाती रही है | आयोजकों की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया और शिविर के आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु धन्यवाद भी दिया गया | यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के सदस्य तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के जनसंपर्क समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल