फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ ग्रेटर शाखा द्वारा ” राम आयेंगे , हम जश्न मनाएंगे ” कार्यक्रम 22 जनवरी को 

180 Views
5100 दीपों से जगमगाएंगे शहर को , दिव्य आतिशबाजी विशेष आर्कषण 
डिब्रूगढ़ , 10 जनवरी 2024, संदीप अग्रवाल
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम ” राम आयेंगे, हम जश्न मनाएंगे ” का आयोजन आगामी 22 जनवरी , सोमवार को किया जा रहा है | उक्त कार्यक्रम में शाम 4.31 बजे से शहर की मारवाड़ी पट्टी और हनुमान सिंघानिया रोड पर 5100 दीपों का अनुष्ठानिक प्रज्वलन, दिव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन ( आर. के. लुब्रिकेंट्स , एच. एस. रोड के बाहर , संध्या 7.01 बजे से ) , 1 करोड़ ” राम नाम ” लिखित संकल्प पत्र , जो अयोध्या को समर्पित किए जाएंगे ( राम नाम पुस्तक , आर के लुब्रिकेंट्स में उपलब्ध है ) | आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | आयोजकों द्वारा सभी से इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने का आग्रह किया गया है  | यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ ग्रेटर शाखा के सदस्य तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल