66 Views
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उपस्थित रहकर जलाए दीपक , 5100 दीपों से जगमगाया शहर
डिब्रूगढ़ , 27 जनवरी 2024, संदीप अग्रवाल
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में विशेष कार्यक्रम ” राम आयेंगे, हम जश्न मनाएंगे ” का आयोजन गत 22 जनवरी को किया गया | उक्त कार्यक्रम में शाम 4.31 बजे से शहर की मारवाड़ी पट्टी और हनुमान सिंघानिया रोड पर 5100 दीपों का अनुष्ठानिक प्रज्वलन किया गया | जिसकी शुरुआत भारत सरकार के केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दीप प्रज्वल्लीत ( दिये जलाकर ) करके की | इसमें उनके साथ डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन, डिब्रूगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ. सैकत पात्रा, उपाध्यक्ष उज्ज्वल फुकन भी उपस्थित थे | साथ ही हनुमान सिंघानिया रोड पर स्थानीय लोगों के साथ शाखा सदस्यों ने गीत – संगीत पर नृत्य का भी आनंद उठाया | लगभग 2 घंटे की दिव्य आतिशबाजी ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए | शाखा द्वारा रामनवमी से पहले 1 करोड़ ” राम नाम ” लिखित संकल्प पत्र / पुस्तकें भी अयोध्या को समर्पित करने का लक्ष्य लिया गया है | यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ ग्रेटर शाखा के सदस्य तथा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय जनसंपर्क समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |