
दुमदुमा 27 अप्रैल :– दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ने आज दुमदुमा पौर सभा कार्यालय प्रांगण में प्रगति शाखा की लाइब्रेरी में बिहू मनाया । प्रगति शाखा कि सदस्याओं ने आज दोपहर चार बजे से दुमदुमा पौर सभा कार्यालय के प्रेक्षागृह में दुमदुमा पौर सभा की सभानेत्री कांता भट्टाचार्य सहित सभी वार्डों के सदस्यों एवं कर्मचारियों को झांपी लगा कर अभिनन्दन किया गया । इसके बाद छोटे छोटे बच्चों ने ढोल के साथ बिहू नृत्य किया । साथ ही अनेक युवतियों एवं महिलाओं ने भी बिहू नृत्य पेश किया इस दौरान पौर सभा पार्षदों तथा कर्मचारियों बिहू नृत्य कर कार्यक्रम में समा बांधा ।पौर सभा की सभानेत्री कांता भट्टाचार्यजी ने कहा कि मायुमं प्रगति शाखा का यह कदम सराहनीय है और नगर समिति इस कार्य के लिए शाखा का आभार प्रकट किया । इस दौरान प्रगति शाखा की अध्यक्षा स्नेहा अग्रवाल , सचिव अनु मोदी , कोषाध्यक्ष हर्षा मोदी सहित अनेक सदस्याएं व समाज के छोटे छोटे बच्चे असमिया जातीय परिधान में नजर आये । इस कार्यक्रम का संचालन संतोष जाजू द्वारा की गई ।





















