462 Views
मारवाड़ी युवा मंच, शिलचर शाखा पिछले 07 मार्च 2021 यानी करीब 1 महीने से ज्यादा समय से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बने Vaccination Centre का सफल संचालन कर रही है। इस वैक्सीनशन सेन्टर पर अब तक मंच ने करीब 8000+ लोगो को टीका लगवाने में सहयोग किया है।
मारवाड़ी युवा मंच के 10 से 12 कार्यकर्ता नियमित यहां रहकर लोगो को कम से कम असुविधा ही इसका ध्यान रखते है। साधारण नागरिको द्वारा तैयार की हुई लिस्ट एवं cowin पर किये हुए रजिस्ट्रेशन के अनुसार सुबह 9.30 से टोकन दिया जाना, उसके बाद COWIN की WEBSITE पर हर टिका लगवाने वाले की डिटेल UPLOAD करना, वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की व्यवस्था करना आदि मारवाड़ी युवा मंच के शिलचर शाखा द्वारा किया जा रहा है।
मारवाड़ी युवा मंच कोरोना टीकाकरण अभियान के संयोजक ललित बोथरा एवं सह संयोजक संजय सुराणा द्वारा बताया गया कि हम नेशनल हेल्थ मिशन के आभारी है, जिन्होंने हमारी संस्था पर इस बड़े काम के लिए विश्वास व्यक्त करके हमे यह महती जिम्मेदारी दी है। हम लोग पूरा प्रयास करते है कि वरिष्ठ नागरिकों को कोई परेशानी ना हो फिर भी कभी कभी vaccine की कम उपलब्धता के कारण कुछ लोगो को वैक्सीन ना दिलवा पाने में हम असमर्थ होते है।
मंच के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, मनीष कुमत, अजय सरावगी, अमित गोयल, अजय अग्रवाल, संजय सुराणा, मूलचंद सांड, विशाल सांड, कमल बिहानी, प्रीति हरलालका, स्वेता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, शिखा खटोल, ममता बजाज, खुशबू जालान एवं अन्य सदस्य व्यवस्था में सहयोग के लिए नियमित समय दे रहे है।
विदित रहे कि अभी वरिष्ठ नागरिकों को Urban Health Centre, ट्रंक रोड, गांधी मेला मैदान के सामने नियमित सोमवार से शनिवार corona के वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है