फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटंस ने सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया

90 Views

विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे कछार जिले में सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टाइटंस ने सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया, जहां उन्होने अपने अन्नदान पहल के स्वरूप विगत 5 दिनों से सुदूर इलाकों में लगभग 4000 लोगों को खिचड़ी, दूध व बिस्किट का वितरण किया और साथ ही साथ 300 से ज्यादा राशन किट (चावल,दाल,आलू, सोयाबडी़, तेल, दूध, व बिस्कीट) और 2000 लीटर से अधिक पीने के पानी की व्यवस्था भी की।

इसके अतिरिक्त मंच ने जिला प्रशासन को भी रिलीफ कैंप में रह रहे पीड़ितों के उचित पोषण के लिए 1500 tetrapack दूध , 50 cartoon बिस्किट व 1500 packet सोयाबडी़ से सहयोग किया।
जिला उपायुक्त श्रीमती किर्ती जल्ली ने मंच के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
मंच के अध्यक्ष धीरज जैन ने बताया कि विगत पांच दिनों से समस्त कार्यकर्ता इस कार्य के लिए तन मन धन से सेवारत हैं और इस निस्वार्थ सेवा से खुद को कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं और इस कठिन समय में यथाशक्ति अपने जिलावासियों के साथ खड़ें रहेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल