91 Views
डिब्रूगढ़, 4 दिसंबर, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार समृद्धि शाखा ने पर्यावरण के सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण संयोजिका इन्दु सिंघानिया, अनिशा जैन, एवं स्वच्छभारत संयोजिका सारिका अग्रवाल, विदिशा जैन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। ” वृक्ष लगाए पर्यावरण को स्वच्छ बनाए, पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित। जीवन का आधार, धरती का श्रृंगार है वृक्ष,प्राण वायु दे रहें हम सभी को ऐसा परम ईश्वर है वृक्ष। ” आओ जितने वृक्ष कटे,उसे दुगना वृक्ष लगाए, प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटाएं और धरती को स्वर्ग सा सुन्दर बनाए। इन्हीं संदेशों के साथ शाखा द्वारा कुल 100 पौधे लगाए गए | इस कार्यक्रम में सलाहकार समिति की वरिष्ठ सदस्या मंजु शर्मा , उपाध्यक्ष नीता चांडक, एवं शाखा के अन्य सदस्यगण प्रिया चांडक एवं कविता महेश्वरी की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की सचिव सोनिया सिंघानिया द्वारा दी गयी है |