फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार समृद्धि शाखा ने सत्र 2024 – 2025 का मासिक (जुलाई माह)की गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया।

49 Views
” दुध तूम्हारा अमृत जैसा,मूरत तुम्हारी ममता सी, धरती तुमसे लहराती, कन्हैया की लाडली कहलाती, दुनिया तुमको गौ माता कहती “
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 13 जुलाई 2024, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार समृद्धि शाखा ने जन सेवा संयोजिका ढिल्लन जालान एवं खुशी धानुका के नेतृत्व में मासिक  (जुलाई माह)की गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत सदस्याओं ने स्थानीय गौशाला में जाकर गाय को चारा तथा गुड़ खिलाया , साथ ही बाहर सड़क पर घूमती हुई गौ माता को भी चारा, गुड़ आदि खिलाया। मौके पर समृद्धि शाखाध्यक्ष सुश्री सोनिया सिंघानिया ने कहा कि कहते हैं गौ सेवा से भगवान प्रसन्न होते हैं,गौ माता में सब देवी – देवता का वास होता है, इसलिए गौ सेवा यानी ईश्वर सेवा। इस कार्यक्रम में अध्यक्षा सोनिया सिंघानिया,  उपाध्यक्ष सारिका अग्रवाल , जन सेवा संयोजिका ढिल्लन जालान , खुशी धानुका वृक्षारोपण संयोजिका इन्दु सिंघानिया एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही | यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल