फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन करीमगंज शाखा का शुभारंभ किया निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

45 Views
असम और बंगलादेश की बोर्डर पर बसे करीमगंज नगर के जैन उपासना मंदिर सभागार में सम्मेलन की करीमगंज शाखा का प्रथम शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ। शाखा गठन एवं शपथग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश काबरा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में नवगठित शाखा के पदाधिकारियों एवं संस्थापक सदस्यों को सम्मेलन परिवार में जुड़ने की बधाई देते हुए करीमगंज शाखा के गठन से असम के इस बोर्डर क्षेत्र में रचे बसे परिवारों तक सम्मेलन के उद्देश्यों के साथ साथ समाज के संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त बनाने में रचनात्मक सहयोग मिला है। उन्होंने समाजीक सुरक्षा के तहत मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय स्तर पर चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संस्था की भूमिका समाज के सर्वांगीण उन्नति, समाजिक सुरक्षा, समाजिक चेतना एवं संस्कृति तथा संस्कारों की संवाहक बनकर समाज में व्याप्त कुरूतीयों पर लगाम लगाने तथा वैचारिक जन जागरण से समाजिक चेतना का प्रबल प्रवाह बना कर समाजिक उत्थान पर अपनी बातें रखीं। शाखा गठन तथा शपथग्रहण समारोह का कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए श्री निर्मल भूरा ने मंचापूर्ति करवाते हुए मंच पर सभापति श्री अजीत जैन, मुख्य अतिथि श्री कैलाश काबरा, विशिष्ट अतिथि वयोवृद्ध समाज सेवी श्री नथमल तातेड़, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) श्री  रमेश कुमार चांडक, प्रांतीय महामंत्री श्री विनोद कुमार लोहिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल -ई श्री सुशील गोयल, प्रांतीय सहायक मंत्री श्री माखनलाल अग्रवाल, सिलचर से पधारे श्री पवन जैन को मंचासिन करवाया गया। स्वागत अभिनंदन के उद्गार के बाद प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुशील गोयल ने संस्थापक सदस्यों को शपथग्रहण करवा कर शाखा गठन की प्रक्रिया आरंभ की तथा अपने सम्बोधन में सभी का सम्मेलन में स्वागत किया। सनद रहे इस शाखा में 27 आजीवन सदस्य तथा एक साधारण सदस्य ने शपथ ग्रहण की। संस्थापक अध्यक्ष के रूप में श्री अजीत जैन के नाम की प्रस्तावना श्री निर्मल भूरा ने की, जिसका सर्वसम्मति से सदन ने अनुमोदन किया। श्री काबरा ने संस्थापक अध्यक्ष के रूप में समाज के सक्रिय कार्यकर्ता श्री अजीत जैन को शपथ पाठ करवा कर अध्यक्षिय पद पर आसीन करवाया। अपने विचार प्रकट करते हुए अध्यक्ष श्री अजीत जैन ने अपने उद्बोधन में सबके सहयोग से सभी की आकांक्षाओं तथा सम्मेलन के उद्देश्यों प्रति निष्ठा से दायित्व निभाने के साथ अति शीघ्र 25 आजीवन सदस्य को सम्मेलन परिवार से जोड़ कर सभी समाज परिवारों को सम्मेलन से जोड़ने प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने अपनी कार्य‌ कारिणी की घोषणा करते हुए मंत्री पद पर श्री बिनोद गंग उपाध्यक्ष पद पर श्री सुरेश अग्रवाल एवं श्री निर्मल भूरा, सह मंत्री विवेक ललानी  के साथ कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा की। प्रांतीय महामंत्री श्री विनोद कुमार लोहिया ने शाखा पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी सदस्य को शपथग्रहण करवाते हुए सम्मेलन की कार्य पद्धति एवं संरचना की जानकारी दी। अन्य विशिष्ट अतिथि में श्री रमेश कुमार चांडक एवं माखन अग्रवाल ने अपने उदगार में सम्मेलन के उद्देश्यों की व्याख्या की। प्रांत की और से लायंस डीजी श्री निर्मल भूरा, मारवाड़ी युवा मंच करीमगंज शाखा की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता ललानी, सचिव श्रीमती स्वेता भूरा का अभिनंदन किया। सचिव श्री विनोद गंग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में सदस्यों के अलावा करीमगंज समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भी उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर सभा की गरिमा बढ़ाई।  समारोह से पूर्व करीमगंज शाखा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया एंव लगभग 80 लोगों के स्वास्थ्य निरीक्षण कर दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया।  प्रेस विज्ञप्ति  मारवाड़ी सम्मेलन करीमगंज शाखा के सचिव द्वारा जन साधारण की जानकारी हेतु प्रेषित की गई।   मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ने शिलचर में भी बैठक की तथा यथाशीघ्र दोबारा आकर सभी के साथ भविष्य में ओर अधिक उर्जा के साथ काम करने की आशा जताई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल