फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन का श्रेष्ठ पूर्वोत्तर प्रांतीय अधिवेशन संपन्न असम एक दिन जापान बनेगा- कैलाश काबरा 

48 Views
विशेष प्रतिनिधि शिलचर, 23 मार्च: पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के पुनर्निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि असम जिस तरह से तरक्की कर रहा है एक दिन जापान बनेगा। हमारे मुख्यमंत्री ने 24 घंटे दुकान खुला रखने का आदेश पारित किया है इसके लिए उनका हार्दिक अभिनंदन। असम में यातायात बढ़ रहा है, प्रगति हो रही है, रोजगार भी बढ़ेगा, असम में पूरी शांति है।‌ ये बातें कैलाश काबरा ने प्रांतीय अधिवेशन समापन के पश्चात आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहीं। आज मारवाड़ी सम्मेलन के दो दिवसीय श्रेष्ठ पूर्वोत्तर प्रांतीय अधिवेशन का समापन हो गया।
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने बताया कि पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना 1935 में हुई, मारवाड़ी महिला मंच की स्थापना 1983 में हुई और मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना 1985 में हुई। तीनों संगठन मिलकर देश और समाज की उन्नति के लिए सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समाज सुधार के लिए पांच सूत्रीय कार्यक्रम हाथ में लिया गया है। साथ ही सांस्कृतिक चेतना जागरण के लिए 10 सूत्रीय कार्यक्रम लिया गया है। छात्रों के बीच विदुर नीति और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथ हो के ऊपर चर्चा की जा रही है। संगठन विस्तार के लिए योजना ली गई है। मातृभाषा संस्कृति का संवाहक होती है, उसके संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करेंगे। मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटकों में एकता स्थापित करना मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य है। मारवाड़ी समाज देश की उन्नति के लिए हमेशा अग्रणी होकर काम करता है। मारवाड़ी समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार के समाज सेवा मूलक काम शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में और पिछड़े अंचलों में किया जा रहे हैं। 2 दिन के अधिवेशन में विचार विमर्श के द्वारा आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया है। पिछले 2 साल से प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा को सर्व सम्मति से पुनः अगले 2 वर्ष के लिए सभापति चुना गया है। समाज के साथ कुछ घटना घटती है तो हम सरकार से गुहार लगाते हैं, पीड़ितों की सहायता करने का प्रयास करते हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने कहा कि घटना कहीं भी कुछ भी घटित हो सकती है, रामायण काल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि असम जिस तरह से तरक्की कर रहा है, एक दिन जापान बनेगा। हमारे मुख्यमंत्री ने 24 घंटे दुकान खुला रखने का आदेश पारित किया है, इसके लिए उनका हार्दिक अभिनंदन। असम में यातायात बढ़ रहा है, प्रगति हो रही है, रोजगार भी बढ़ेगा, असम में पूरी शांति है।‌ हमारे समाज के ज्योति प्रसाद अगरवाला का असम में कितना मान सम्मान है, काम करेंगे तो सम्मान मिलेगा। हमने क्रिकेट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए गुवाहाटी में टूर्नामेंट आयोजित कराने का निर्णय लिया है। काम करने वाले युवाओं को वरीयता दी जाएगी। हमने शादी विवाह दिन में करने का निर्णय लिया है, इससे कई बुराइयां दूर होगी। ‌ हमने मारवाड़ी समाज से अपील किया है कि नामघरों में जाइए पूजा पाठ करिए।‌
मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटकों में एक जूता के लिए और संगठित शक्ति के लिए सभी घटकों से अनुरोध किया गया है कि कोई भी कम करें तो वहां मारवाड़ी समाज जरूर लिखें। मारवाड़ी सम्मेलन की 24 राज्यों में शाखाएं हैं, संगठन विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा। मारवाड़ी समाज के विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा प्रशासनिक सेवा में जाएं, इसका प्रयास करेंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट सबको लेकर किया जाएगा। भोजन में झूठ नहीं छोड़ना है, ऐसा निर्णय लिया गया है। हर घर सम्मेलन, घर-घर सम्मेलन अभियान के द्वारा सदस्यता वृद्धि की जा रही है। शादी विवाह में जात-पात दूर करना है। मारवाड़ी सम्मेलन राजनीति में भाग नहीं लेता। शिलचर शाखा में 200 सदस्य हैं, लखीपुर और बदरपुर में भी शाखा शुरू हो गई है। श्रीभूमि में पहले से चल रही है, हाइलाकांदी और लाला की एक शाखा खुलेगी। अगला सम्मेलन 2 साल बाद डिब्रूगढ़ में आयोजित होगा।
पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर शाखा के अध्यक्ष मूलचंद वैद ने कहा कि अधिवेशन में लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी समाज की छात्राओं के लिए गुवाहाटी में महिला छात्रावास का निर्माण हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई व्यक्तिगत रूप से राजनीति कर सकता है, हमारी संस्था अराजनीतिक है। हम समाज और देश की उन्नति के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम जहां भी रहते हैं, स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर और स्थानीय उन्नति के लिए काम करते हैं।
पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी, प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार लोहिया, स्वागत अध्यक्ष बुधमल वैद, महिला शाखा की अध्यक्षा श्रीमती सुंदरी पटवा, स्वागत समिति के मंत्री प्रदीप सुराणा, मीडिया प्रभारी मदन सिंघल आदि उपस्थित थे।
अधिवेशन के दूसरे दिन आज सुबह प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई तत्पश्चात तकनीकी सत्र श्रेष्ठ पूर्वोत्तर का आयोजन किया गया। मध्यान्ह भोजन के पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव किया गया। एक बार फिर से अगले 2 साल के लिए सर्व सम्मति से कैलाश कब्र को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया और उन्हें शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात  सभी इकाइयों ने उनका सम्मान किया। धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के पश्चात अधिवेशन संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+102°F
Low cloudiness
7 mph
22%
756 mmHg
12:00 PM
+102°F
1:00 PM
+102°F
2:00 PM
+102°F
3:00 PM
+102°F
4:00 PM
+100°F
5:00 PM
+97°F
6:00 PM
+90°F
7:00 PM
+88°F
8:00 PM
+88°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+81°F
12:00 AM
+79°F
1:00 AM
+77°F
2:00 AM
+75°F
3:00 AM
+75°F
4:00 AM
+73°F
5:00 AM
+73°F
6:00 AM
+75°F
7:00 AM
+81°F
8:00 AM
+84°F
9:00 AM
+90°F
10:00 AM
+95°F
11:00 AM
+99°F
12:00 PM
+100°F
1:00 PM
+100°F
2:00 PM
+99°F
3:00 PM
+99°F
4:00 PM
+93°F
5:00 PM
+91°F
6:00 PM
+88°F
7:00 PM
+86°F
8:00 PM
+84°F
9:00 PM
+82°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+81°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल