73 Views
समाज में व्याप्त विसंगतियों को खत्म करने की शुरुआत स्वयं से करें – राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया |
समाज के सभी सदस्य मंदिरों की तरह नामघरों में भी जाया करें तथा सहयोग करें – प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा |
तिनसुकिया / डिब्रूगढ़ , 29 फरवरी , खबर संवाददाता
समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया के साथ राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश पति तोदी व प्रांतीय पदाधिकारी अपने पूर्वोत्तर दौरे के क्रम में गत 27 फरवरी को तिनसुकिया पहुंचे। उनके आगमन पर तिनसुकिया की होटल रॉयल हाईनेस में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें मंडल ” एच ” की अन्य शाखाओं क्रमशः मार्घेरिटा, दुमदुमा, माकुम, नाहरकटिया, नाहोलिया – बरडूबी आदि के पदाधिकारियों के साथ मायुमं तिनसुकिया प्रगति शाखा की सदस्याओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन की तिनसुकिया शाखा के अध्यक्ष पवन केजडीवाल की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश पति तोदी, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) रमेश चांडक, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया , प्रांतीय संगठन मंत्री बिमल अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री क्रमशः मनोज काला एवम बिरेन अग्रवाल , मंडल ” एच ” के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल , मारवाड़ी सम्मेलन तिनसुकिया महिला शाखा की अध्यक्षा मधु रासिवासिया , उपाध्यक्ष डोली अग्रवाल सहित डिब्रूगढ़ से आमंत्रित युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल मंचासीन थे। राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों का परिचय रखा गया तथा उनका स्वागत सम्मान किया गया | तिनसुकिया शाखा के सचिव जितेंद्र डालमिया ने कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से किया | अतिथियों के करकमलों से भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया |
अतिथियों के स्वागत में राम अवतार सारडा ने अन्य महिला सदस्याओं के साथ बहुत ही सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति दी | मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया , विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश पति तोदी का आयोजक शाखा की ओर से फुलाम गमछा और जापी आदि पहनाकर स्वागत किया गया | इससे पहले सभी अतिथियों को तिलक लगाया गया और उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत हुआ | अपने स्वागत भाषण में शाखा अध्यक्ष पवन केजडीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया |
अपने संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पूर्वोत्तर दौरों की जानकारी दी और कहा कि वे शिलांग, गुवाहाटी, जागीरोड से जोरहाट होते हुए डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, लखीमपुर, तेजपुर बंगाईगांव का दौरा करेंगे। उन्होंने प्रांत के महनीय प्रोजेक्ट गर्ल्स हॉस्टल की अग्रगति की जानकारी दी। नई शाखाओं के गठन पर जोर देते हुए महिलाओं व बच्चों को भी सम्मलेन से जोड़ने का आग्रह किया। काबरा जी ने कहा की समाज के लोग मंदिरों की तरह नामघरों में भी जाना शुरू करें और उसमें सहयोग करें तो आपसी भाईचारा , प्रेम बढ़ेगा |
अपने ओजस्वी संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया जी ने सकारात्मकता का प्रवाह बहाया तथा समाज के कार्य कर्ता में प्रेरणा का संचार किया। उन्होंने समाज की विसंगतियों पर प्रकाश डालते हुए संस्कार और संस्कृति को कैसे बचाया जा सकता है पर अपने विचार प्रस्तुत किये, आए दिन बढ़ते तलाकों की समस्या, बच्चों की शिक्षा, सम्मेलन द्वारा उच्च शिक्षा पर स्कॉलरशिप की दी जाने वाली सुविधा, बच्चों में मां बाप से बढ़ती दूरी, संस्कारों की कमी , मायड़ भाषा में बोलचाल की जरूरत, राजनैतिक चेतना बोध आदि विषयों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज की सभाएं , शादियां आदि महंगी होटलों की बजाय समाज के खुद के भवनों में हो तो ज्यादा अच्छा है | उन्होंने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की नई वेबसाइट की जानकारी और उससे इस्तेमाल से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। सामाजिक पत्रिका ” समाज विकास ” को सभी से पढ़ने की अपील की जो व्हाट्सएप में डिजिटल संकलन के रूप में भी उपलब्ध है। उन्होंने अपना संबोधन मारवाड़ी में रखते हुए मायड़ भाषा पर भी ध्यान केंद्रित किया | राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश पति तोदी ने अपने संबोधन में दौरे के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय कार्यालय तथा राष्ट्रीय स्तर पर चल रही परियोजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए समाज के प्रत्येक परिवार तक सम्मेलन के कार्यो की जानकारी पहुंचे, इस हेतु उन्हें सम्मेलन का सदस्य बनाने की ड्राइव चलानी चाहिए।
अपने संबोधन में सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे मंडल को राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान करने का अवसर और उनका सानिध्य मिला है | कार्यक्रम के दौरान समाज की विभिन्न संस्थाओं से पधारे पदाधिकारियों ने भी शिव कुमार लोहिया का स्वागत किया | अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने काफी महत्वपूर्ण बातों से सभी को अवगत कराया | उन्होंने कहा कि अगर आपके क्षेत्र में हमारे समाज का कोई भी व्यक्ति कोई उपलब्धि हासिल करता है या कोई सराहनीय कार्य करता है तो उसकी जानकारी राष्ट्र तक अवश्य प्रेषित करें , हम भी यथासंभव उनका सम्मान करेंगे और उस जानकारी को संस्था की मासिक पत्रिका ” समाज विकास ” में भी प्रकाशित करेंगे | कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सम्मेलन तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए तिनसुकिया के समाजसेवी क्रमशः किशोर अग्रवाल एवम रामगोपाल अग्रवाल , माकुम से ओम प्रकाश चौखानी तथा प्रसन्न कुमार केसान , नाहरकटिया से ब्रज मोहन अग्रवाल एवम डिब्रूगढ़ से युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |