फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों का बराकघाटी दौरा कष्ट दायक किंतु बेहद सफल

42 Views
शिलचर- पूर्वौतर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कैलाश काबरा सहित पदाधिकारियों की टीम एक दिवसीय बराकघाटी दौरे पर करीमगंज में नवनिर्वाचित शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में सिरकत करने आये। वहाँ जाने एवं वापस आने के बाद शिलचर में उपाध्यक्ष गोविन्द मुंदङा के आतिथ्य में बैठक की गई जिसमें शिलचर शाखा जैसी महत्वपूर्ण शाखा को सक्रिय करने सभी घटकों को शामिल करने के साथ साथ अन्य विषयों पर चर्चा की गई।   शिलचर सहित संपूर्ण बराकघाटी में जलजमाव एवं सभी जगह रास्ते बंद होने के कारण अचानक रेल वायुयान एवं सङक मार्ग बंद होने से जाने में काफी दिक्कत आई।  लेकिन बदरपुर एवं हेलाकांडी में संक्षिप्त बैठक की तथा शाखा खोलने के लिए उचित वातावरण तैयार किया गया। लखीपुर बदरपुर एवं लाला में समाज द्वारा प्रयास किया गया जिसमें बदरपुर के मुकेश अग्रवाल लखीपुर के हेमंत जैन एवं लाला के प्रकाश सुराणा ने स्वीकृति देकर यथाशीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया। स्नेहा टेलिफिल्म के लेखक एवं निदेशक पत्रकार साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल ने उतरीय देकर अपनी दो फिल्म हिंदी पांचवी कन्या तथा बंगला लघु फिल्म सादागुङा की डिविडी भेंट की साथ में समाजसेवी पवन जैन के आतिथ्य में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। श्री शिलचर गौशाला में सचिव राजेश गुलगुलिया ने कैलाश काबरा को सम्मानित किया। गौशाला का निरीक्षण हनुमान जैन किशन राठी सहित कई बंधुओं के साथ गौसंरक्षण पर चर्चा की गई।  एक दिवसीय यात्रा की जगह तीन दिनों बाद अलग अलग सभी पदाधिकारियों ने गोहाटी अगरतला एवं कोलकाता प्रस्थान किया। कैलाश काबरा ने कहा कि ईश्वर ने हमें ओर अधिक समय दिया इसलिए मुझे खुशी है। हम जून में फिर आकर सभी शाखाओं की शुरुआत करेंगे। संपूर्ण बराकघाटी के बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल