फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अधिवेशन उपलक्ष्य में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

396 Views
चंद्रशेखर ग्वाला शिलचर, 22 मार्च: शिलचर के राजीव भवन में शनिवार को मारवाड़ी सम्मेलन के 17वें प्रांतीय अधिवेशन के शायंकाल पुरस्कार वितरण, स्मारिका विमोचन और भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर शाखा एवं महिला शाखा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, शिलचर शाखा अध्यक्ष मुलचंद वैद, स्वागताध्यक्ष बुधमल वैद और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। इसके उपरांत गणेश वंदना नृत्य का सुंदर प्रदर्शन हुआ, वहीं नन्हे कलाकारों ने णमोकार मंत्र की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर महिला शाखा की सदस्याओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिवादन किया।
सम्मान और संबोध
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैलाश काबरा और विशेष अतिथि ओम प्रकाश खंडेलवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, बुधमल वैद, मुलचंद वैद, शिव कुमार लोहिया, सुंदरी पटवा और मधुसूदन शिकरिया सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
बुधमल वैद ने स्वागत भाषण में कहा कि शिलचर शाखा पूरे मारवाड़ी समाज की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। शिलचर शाखा अध्यक्ष मुलचंद वैद ने केंद्रीय कमेटी से आए सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनौतीपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में सभी की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने शिलचर शाखा द्वारा किए जा रहे विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज की एकजुटता पर जोर दिया।
महिला शाखा की अध्यक्षा सुंदरी पटवा ने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपरा को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों की निरंतरता आवश्यक है।
मारवाड़ी समाज के विकास की प्रतिबद्धता
प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने सभी उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिलचर में मारवाड़ी समाज की सक्रियता सराहनीय है। उन्होंने श्रीभू्मि जिला शाखा और शिलचर शाखा के गठन में मुलचंद वैद के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य जारी है, जिसे इसी वर्ष लोकार्पित किया जाएगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को आगे लाने और समाज को संगठित रखने की अपील की।
मारवाड़ी सम्मेलन के तहत पिछले 90 वर्षों से विभिन्न राज्यों में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। इस अधिवेशन के दौरान लखीपुर और बदरपुर शाखा समिति का गठन भी किया गया।
अधिवेशन में विभिन्न वक्ताओं ने समाज की उन्नति और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल