सिलचर, 15 अप्रैल 2025 — वैशाख माह के पहले दिन और बिहू पर्व के पावन अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर शाखा द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सम्मेलन के सांस्कृतिक समरसता एवं आपसी सौहार्द प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य समाज में विभिन्न समुदायों के बीच सहयोग और सौहार्द को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन ने जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों — श्री मृदुल यादव (जिला उपायुक्त), श्री नुमल महता (पुलिस अधीक्षक), श्री सुव्रत सेन (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), एवं श्री रजत कुमार पाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) — को पारंपरिक फुलाम गमछा, भगवान की तस्वीर, उपहार एवं मिठाई के डिब्बे भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान समाज में उनके योगदान और सेवाभाव के प्रति आभार स्वरूप प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मूलचंद बैद, सचिव श्री पवन राठी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सचिव श्री कमल सारड़ा तथा सम्मेलन एवं युवा मंच के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की इच्छा जताई।
इस अवसर पर सम्मानित अधिकारियों ने भी सम्मेलन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज में एकजुटता और सामूहिक सहयोग के महत्व पर बल दिया।





















