165 Views
कोकराझार, 12 अक्टूबर। मारवाड़ी सम्मेलन फकीरग्राम महिला शाखा ने स्थानीय हिंदी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह। का आयुजन करते हुए स्कूल की प्रथम क्षेत्री से आठवीं क्षेत्री तक की बालिकाओं को स्कूल बैग का वितरण किया। सभा में अध्यक्ष सरिता शर्मा ने संबोधन करते हुए बालिकाओं के संरक्षण हेतु विकास के लिए आगे आना का आह्वान किया, प्रधानाचार्य राजेश ठाकुर एव *सिक्षिका उमा शर्मा ने बालिकाओं के विकास की जरूरत पर बल दिया। मारवाड़ी सम्मेलन फकीरग्राम शाखा के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के भाग लिया। यहां उपाध्यक्ष सलोचना पोद्दार, सचिव शिल्पा अग्रवाल के साथ साथ सदस्य शोभा खेमका, उर्मिला अग्रवाल, उमा शर्मा, सीता तिवारी,प्रेम पोद्दार, कविता अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार