फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड महिला शाखा ने फूलों की होली, मायड़ भाषा और महिला दिवस के कार्यक्रम का किया आयोजन

438 Views

23.3.2021 मंगलवार मारवाड़ी सम्मेलन बरपेटा रोड महिला शाखा ने फूलों की होली, मायड़ भाषा एवं महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन कियाl
महिला दिवस पर मारवाड़ी समाज के तीन विशिष्ट महिलाओं -अनुराधा जी माहेश्वरी ,शशि जी बोथरा, सविता जी जैन को गुलाम गमछा तथा प्रेरणा स्रोत से सम्मानित किया गयाl सम्मेलन की अध्यक्षा इस्मिता शर्मा ने सभी का अभिनंदन कियाl सम्मानित सभी वशिष्ठ महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही निवर्तमान अध्यक्षा सीता देवी जी हरलालका ने सभी के बारे में अपने विचार व्यक्त किएl

मायड़ भाषा कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l कई नृत्य ,नाटक, कविता, चुटकुले की तो जैसे बौछार ही हो गई l इसमें विमला देवी चौधरी, सरला देवी शर्मा, सीता देवी हरलालका, गीता देवी धीरासरीया , ललिता जी झुनझुनवाला, विजयलक्ष्मी जी बोथरा ,अनुराधा जी माहेश्वरी, इस्मिता शर्मा, मृदुला माहेश्वरी, सविता जैन, सविता खेमका, रितु मोर ,वंदना जैन, ममता जैन, स्मिता धीरा शरिया, रितु चौधरी, कुसुम बंग, कुसुम मोर, राधा गिनोरिया ने भाग लिया l कार्यक्रम का संचालन संयोजिका सविता जैन व ममता जैन ने सुचारू रूप से कियाl
फूलों की होली कार्यक्रम में सभी सदस्यों को आनंद रस में डुबो दिया l सभी ने मनभावन मारवाड़ी धुन पर थिरकने का लुफ्त उठायाl सचिव राधा गिनोरिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कियाl उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रचार मंत्री कुसुम बंग ने दीl
bhaskar Majhi BPRD

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल