शिलचर। नवनिर्मित मारवाड़ी सम्मेलन महिला समिति की सदस्यों ने श्री शिलचर गौशाला में पूजा-अर्चना कर सेवा कार्य संपन्न किया। इस दौरान महिलाओं ने गायों को गुड़ एवं हरा चारा खिलाया और गौशाला को एक गाड़ी हरा चारा दान किया। समिति की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए सचिव राजेश गुलगुलिया ने महिलाओं को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष सुंदरी पटवा, सचिव हीरा अग्रवाल, उपाध्यक्ष रेखा चोरड़िया, कोषाध्यक्ष नैना बैद, संजू रांका, किरण देवी, रेखा हिरावत, प्रेम भंसाली और कविता खटोल सहित कई अन्य महिलाओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से गौसेवा की।
महिलाओं ने इस अवसर पर धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही, उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा गौशाला विस्तार और सुधार हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
समिति की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए महिलाओं ने सेवा और परोपकार के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।





















