30 Views
एक खूबसूरत दोपहर और कुछ चुनिंदा लोगों का साथ ” कुछ इस तरह गौशाला के प्रांगण में सिलचर महिला शाखा ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ”
जैसा कि ज्ञातव्य है मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर महिला शाखा ने अपना एक वर्ष पूर्ण कर लिया है। इस अवसर पर सिलचर गौशाला में आज 20/11/2025को एक छोटा सा कार्यक्रम रखा जिसमें मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर शाखा के महामंत्री श्री प्रकाश जी सुराणा एवं सिलचर गौशाला के महामंत्री श्री राजेश जी गुलगुलिया एवं श्री सुशील जी कांकेरिया और महिला शाखा की अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा, उपाध्यक्ष हेमलता सिंगोदिया ,मंत्री हीरा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नैना बैद के साथ हमारी समिति की बहुत सारी बहनें उपस्थित रहीं। इस अवसर पर श्री प्रकाश जी सुराणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस तरीके से महिला समिति के गठन के बाद सिलचर में मारवाड़ी सम्मेलन का आयोजन हुआ और उसमें महिला समिति की भूमिका बहुत सराहनीय रही। उम्मीद है कि महिला समिति आगे भी बहुत अच्छा काम करेगी ।साथ ही उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के हर कार्यक्रम में सहयोग करेगा। श्री राजेश गुलगुलिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिला शाखा की गठन की पृष्ठभूमि सिलचर गौशाला के प्रांगण में ही रखी गई थी और हमने अपनी पहली वर्षगांठ मनाने के लिए यही स्थान चयन किया इसके लिए उन्होंने शाखा को धन्यवाद दिया। हमारी अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी देवी ने सभी को धन्यवाद देते हुए महिला शाखा की सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों के साथ सभी का आह्वान किया कि हर घर से समिति में सदस्य होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शाखामंत्री श्रीमती हीरा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर तरीके से सम्पन्न हुआ सभी बहनों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। महिला शाखा की ओर सभी बहनों का बहुत बहुत आभार जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर कार्यक्रम को सफल बनाया।





















