फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा की 15 वीं अमृतधारा ( प्याऊ ) का लोकार्पण 

91 Views
डिब्रूगढ़ , 7 नवंबर 21 , संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा शाखा की 15 वीं अमृतधारा ( प्याऊ ) का शुभ लोकार्पण आज शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री सोनेश्वर महादेव मंदिर ( सिंदूरी बालाजी ) परिसर में किया गया |
इस अमृतधारा का निर्माण शहर के हनुमान सिंघानिया रोड निवासी श्रीमती गीता देवी सिंघानिया एवं नीरज सिंघानिया द्वारा स्व.पूरनमल सिंघानिया , स्व. पंकज सिंघानिया एवं स्व. धीरज सिंघानिया की पुण्य स्मृति में करवाया गया है |
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दुर्गादत्त शर्मा के सानिध्य में प्याऊ के दाता सिंघानिया परिवार द्वारा सिंदूरी बालाजी एवं जल के देवता वरुण भगवान की पूजा अर्चना से हुई , उसके बाद इस अमृतधारा के दानदाता नीरज सिंघानिया द्वारा पर्दा हटाकर एवं नारियल बधारकर अमृतधारा का लोकार्पण किया गया , इसमें उनके साथ उनकी माताजी श्रीमती गीता देवी सिंघानिया , उनकी धर्मपत्नी आकृति ( निकी ) सिंघानिया , उनके परिवारजन , मित्रों सहित डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के अनेक सदस्य उपस्थित थे |
मौके पर नीरज सिंघानिया ने बताया कि उनके दोनों भाई स्व. पंकज सिंघानिया एवं स्व. धीरज सिंघानिया हनुमान जी के परम भक्त थे , वो प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को शहर के हनुमान गढ़ी मंदिर एवं सिंदूरी बालाजी के मंदिर में बाबा के दर्शन करने आते थे , इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे परिवार ने उनकी पुण्यस्मृति में जनहित में उपयोगी इस स्वच्छ अमृतधारा ( प्याऊ ) का निर्माण करवाया है | इससे आस पास के लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा का लाभ मिलेगा |
इस अमृतधारा ( प्याऊ ) के निर्माण में डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा के अमृतधारा प्रकल्प संयोजक युवा सीए दीपक अग्रवाल एवं सिद्धार्थ बावरी सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा |
ज्ञात हो कि इससे पहले गत 1 नवम्बर को शाखा की चौदहवीं ( 14 वीं ) अमृतधारा का लोकार्पण शहर के डीएचएसके कॉमर्स कॉलेज में किया गया था , इसका निर्माण डिब्रूगढ़ निवासी वरुण बावरी ( एमएल फार्मा ) एवं उनके परिवार द्वारा स्व. बीरेंद्र कुमार बावरी की पुण्यस्मृति में करवाया गया है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल