फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर ने निकाली कांवड़ यात्रा 

216 Views
श्रावण माह के पावन अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिब्रुगढ़ की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच डिब्रुगढ़ ग्रेटर शाखा ने ” कांवड़ यात्रा ” का आयोजन हाल ही में किया | कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने सुबह शहर के कचहरी घाट से कांवड़ के कलशों में जल भरा और यह कांवड़ यात्रा शहर के फूल बागान , थाना चाराली , चौकीडिंगी , मिलन नगर , मानकट्टा होते हुए  बोगपाड़ा  , खनिकर अंचल स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची | वँहा भक्तों ने मन्दिर परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित किया और पूजा अर्चना की | श्री श्री जगन्नाथ कल्चरर ट्रस्ट की ओर से सभी के लिये प्रसाद एवम चाय नास्ते आदि की व्यव्स्था की गयी |कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने ” बोल बम ” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया , रास्ते मे कांवड़ियों को कनोई परिवार , मानकट्टा की ओर से जल सेवा भी  प्रदान की गयी |
उक्त कांवड़ यात्रा में लगभग 30 कांवड़ियों ने भाग लिया | कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा की ओर से युवा आकाश जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल