216 Views
श्रावण माह के पावन अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिब्रुगढ़ की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच डिब्रुगढ़ ग्रेटर शाखा ने ” कांवड़ यात्रा ” का आयोजन हाल ही में किया | कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने सुबह शहर के कचहरी घाट से कांवड़ के कलशों में जल भरा और यह कांवड़ यात्रा शहर के फूल बागान , थाना चाराली , चौकीडिंगी , मिलन नगर , मानकट्टा होते हुए बोगपाड़ा , खनिकर अंचल स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंची | वँहा भक्तों ने मन्दिर परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित किया और पूजा अर्चना की | श्री श्री जगन्नाथ कल्चरर ट्रस्ट की ओर से सभी के लिये प्रसाद एवम चाय नास्ते आदि की व्यव्स्था की गयी |कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों ने ” बोल बम ” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया , रास्ते मे कांवड़ियों को कनोई परिवार , मानकट्टा की ओर से जल सेवा भी प्रदान की गयी |
उक्त कांवड़ यात्रा में लगभग 30 कांवड़ियों ने भाग लिया | कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा की ओर से युवा आकाश जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |