115 Views
मार्घेरिटा, 16 अगस्त।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लख दाता सेवा समिति के सौजन्य से मार्घेरिटा मारवाड़ी विवाह भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों और प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में देशभक्ति की गूंज छाई रही। अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर भवन के सभापति श्री मोती शर्मा, श्री शिवकुमार अग्रवाल, श्री दिनेश अग्रवाल, श्री मनोज पेरिवाल सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।





















