फॉलो करें

मार्डन सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के विधार्थियों को किया सम्मानित।

37 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 अप्रेल- दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग स्थित अंग्रेज़ी माध्यम के अन्यतम अग्रणी शिक्षा संस्थान माडर्न अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैट्रीक के हाल ही में घोषित परिणाम के बेहतर प्रदर्शन छात्र छात्राओं एवं उनके माता  को सम्मानित किया। मालूम हो कि 2024 वर्ष के घोषित परिणाम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने परीक्षा में उत्तीर्ण होते हुए चार छात्रों ने डीसटीक्सन,छः स्टार मार्क्स छब्बीस प्रथम, तेरह छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के छात्रों को हौसला अफजाई के लिए आयोजित कार्यक्रम  की अध्यक्षता दुमदुमा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल मेधी तथा सभा की उद्देश्य व्याख्या स्कूल के प्राचार्य प्रभात देवरी करते हुए कहा की इस तरह के कार्यक्रम से अन्य छात्रों के लिए अनुप्रेरणा मिलेगी। छात्र छात्राओं को उत्साहित करने के लिए किए गए अभिनंदन कार्यक्रम में दुमदुमा कालेज के अंग्रेजी के पुर्व प्रवक्ता बदन शर्मा, रुपाई जातीय विधालय के शरद सीरींग फुकन, स्कूल के प्रधान शिक्षक अमुल्य बर्मन, पत्रकार  राजेश प्रसाद,गोरखनाथ गुप्ता ,अजय ठाकुर सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं अभिभावक छात्र उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल