फॉलो करें

मालिनीबील में युवक पर हमला और मोबाइल छिनैती, क्षेत्र में सनसनी — तारापुर थाना में दर्ज हुई FIR

57 Views

शिलचर के मालिनीबील इलाके में सोमवार रात एक युवक के साथ मारपीट और मोबाइल छिनैती की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना 22 अक्टूबर की रात लगभग 9:30 बजे मालिनीबील-चिरूकांदी क्षेत्र के IID सेंटर गेट के पास, भूत बंगला के समीप घटित हुई।

सूत्रों के अनुसार, ‘बिबा बेकर्स’ में कार्यरत ऋषिकांत कुमार अपने ड्यूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान दो अज्ञात हमलावरों ने अचानक उन पर हमला किया, उन्हें बुरी तरह पीटा और उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

घायल ऋषिकांत कुमार को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी मिलते ही ‘बिबा बेकर्स’ के मालिक सुकैश सिंह ने तारापुर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।इसी प्रतिष्ठान की कुछ महिला कर्मचारीयों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में प्रतिदिन कुछ युवक नशा और शराब का सेवन करते हैं तथा राह चलती महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है और घटना की जांच आरंभ कर दी गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल