31 Views
प्रे.स. शिलचर, 29 नवंबर: आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को प्रार्थना कालीन सभा के दौरान प्राचार्य डॉ.हरपाल सिंह (पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मासिमपुर शिलचर संभाग ) द्वारा पीएम श्री क्रियाकलाप से जुड़ी जानकारियां बच्चों को साझा की साथ ही साथ पीएम श्री का फुल फॉर्म और उद्देश्यों को साझा किया। साथ ही शिक्षकों को पीएम श्री क्रियाकलाप के अंतर्गत कक्षा शिक्षण दौरान कराए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों को प्रतिदिन अभिभावक को साझा करने के लिए निर्देशित किया । जिसके अंतर्गत बच्चों में जागरूकता और जानकारी के साथ-साथ ज्ञान का संवर्धन हो सके। पीएम श्री क्रियाकलाप के अनुसार सत्र 2024- 25 में कम से कम 10 दिन मजेदार दिन (funday) के रूप में ‘बैग लेस’ स्कूलिंग शिक्षा की बात की। आगामी शनिवार को ‘बैग लेस डे’ की घोषणा की।