चंद्रशेखर ग्वाला मासिमपुर, 7 मार्च : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के मासिमपुर गांव पंचायत इलाके के श्री कृष्ण मंदिर कमेटी एवं गांव वासियों द्वारा 7 मार्च भोर चार बजे से सायं साढे पांच बजे तक का ‘उदय अस्त ‘नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। इस नाम कीर्तन का आधिवास कार्यक्रम आज संन्ध्या छः बजे पुजन अर्चन के माध्यम से शुभारंभ किया गया।इस उपलक्ष्य में सायं को क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति तथा हिंदू जागरण मंच का पश्चिम कछाड़ जिले के सम्पर्क प्रमुख विप्लव दास ने अस्थाई मंडप का फिता काटकर उद्बोधन किया। साथ ही समिति के सदस्यों ने इलाके के वरिष्ठ नागरिकों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।शुक्रवार भोर चार बजे से कीर्तन आरंभ होकर दिनभर चलता रहा। इस दिन आस-पास के लगभग पांच,छह गांव के लोगों का भीड़ लगा रहा,इस दौरान समिति द्वारा दिनभर महाप्रसाद वितरण किया गया। अंत में दधिभंडन के माध्यम से कीर्तन का समापन हुआ।यह आयोजन गांव वासियों के सहयोग से भव्य और सफल रहा।समिति द्वारा इलाके के सभी भक्तों को उक्त कीर्तन में सामिल होने का अपील किया गया।
