20 Views
चंद्रशेखर ग्वाला बड़खोला, 4 जनवरी : शनिवार को मासिमपुर बागान 1245 नं प्राथमिक विद्यालय में शालचापरा विकास खंड के तहत मासिमपुर जीपी क्लाष्टर में सामुहिक उत्सव 2024-2025 का आयोजन किया गया। इस दिन के इस सामुहिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शालचापरा शिक्षा खंड के खंड अधिकारी के प्रतिनिधि सामसुल हक माझारभुइंया तथा शिलचर जिला प्राथमिक शिक्षक सम्मेलनी के अध्यक्ष फयजुल हक माझारभुइंया, कोषाध्यक्ष सुदीप दे सहित इलाके के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। मासिमपुर एम ई स्कूल के प्रधानाचार्य सदानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने प्रदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य, धामाईल नृत्य, प्राकृतिक सम्पदा की बंचाव, प्रदुषण एवं नशामुक्त मुक्त समाज गठन पर आधारित नुक्कड़ नाटक, गीत आदि का प्रस्तुति को देखते हुए उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि असम सरकार द्वारा चलाए गए इस सामुहिक उत्सव के कारण गांव की विद्यार्थियों में जो कला छिपा हुआ है, वह उभर कर सामने आ रहा हैं। खासकर गांव के बच्चों को उचित मंच न मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे थे परंतु अब इन कार्यक्रमों के जरिए अनेकों बच्चे अपने कला को प्रदर्शित करते हुए जिला तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं। इस दिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षकों को आये दिन विभिन्न सरकारी कार्यक्रम, सभा आदि में भाग लेने के कारण विद्यालय में शिक्षा दान करने का समय में कटौती होती है, जिससे विद्यार्थी उचित शिक्षा से बंचित रह जातें हैं। उन्होंने सरकार को इस विषय पर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामुहिक धामाईल नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्रीय गीत के जरिए कार्यक्रम का समापन हुआ।