प्रे.सं,७ अप्रैल: बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के मासिमपुर हनुमान मंदिर में ६ अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सुबह एक विशाल शोभायात्रा क्षेत्र के बिभिन्न इलाकों को परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में समाप्त हुई। पूजा अर्चना के साथ, राम चरित मानस का अखंड पाठ किया गया और महाप्रसाद का वितरण सुबह से ही चलता रहा। इस दिन के शोभायात्रा तथा पुजन कार्यक्रम में बहुत से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दिन के पुजन के साथ श्री राम चरित मानस का अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया। समिति की ओर से नीदु ग्वाला, अजीत ग्वाला, संजय ग्वाला, दिनेश भर, राजु भर, रामचंद्र ग्वाला, सोनु मालाह, अर्जुन मालाह, किशुन (मैनी) ग्वाला, आकाश भुमिज, संखु बाउरी आदि ने कहा कि इस महोत्सव का आयोजन जनता से चंदा एकत्रित कर किया गया है। सभी कार्यकर्ताओं ने इलाके के जनता का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि राम चरित मानस का पाठ चंद्र शेखर ग्वाला, चंद्र कुमार ग्वाला, चंद्र बान ग्वाला, चंद्रा बिंदु ग्वाला, नंदलाल मालाह, सुलोचना कोईरी, लखींदर मालाह ने किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 8, 2023
- 11:05 am
- No Comments
मासिमपुर हनुमान मंदिर में ६ अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव आयोजित
Share this post: