504 Views
प्रे.सं.बड़खोला २६ अक्टूबर : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के मासिमपुर १२४५ नं निम्न प्राथमिक विद्यालय में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मासिमपुर ग्रांट एवं मासिमपुर दुसरा खंड, ग्राम रक्षा बाहिनी के उद्योग से, ई आर सी द्वारा आज सुबह १० से दोपहर २ बजे तक नेत्र परीक्षण शिविर चलाया गया। आज के इस नेत्र परीक्षण शिविर में गांव के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों में काफी उत्साह देखा गया, लोगों ने बढ़ चढ़ कर इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर में मरीजों को नेत्र परीक्षण के उपरांत निःशुल्क दवा एवं आधे शुल्क में चश्मा उपलब्ध कराया गया तथा जिन मरीजों को आपरेशन की आवश्यकता हुई उनको शनिवार सुबह शिलचर स्थित ई आर सी अस्पताल में लाया जाएगा और परीक्षण के बाद उनके आंखों का आपरेशन किया जाएगा। चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों को अस्पताल तक आने जाने के लिए अस्पताल वाहन की ब्यवस्था करवाएंगी तथा आयुष्मान कार्ड धारकों का आपरेशन निःशुल्क किया जाएगा। चिकित्सकों में डा. प्रकाश सोम, डा.पल्लव आचार्यी, डा.आरिफ उद्दीन, सहायक हबिबुर रहमान लस्कर उपस्थित रहकर मरीजों की परीक्षण किया एवं आवश्यक दवा और चश्मा उपलब्ध कराया। आज के इस शिविर में कुल १२३ मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें लगभग ४५ मरीजों को आपरेशन के लिए शनिवार को शिलचर स्थित अस्पताल में लाया जाएगा। मासिमपुर ग्रांट ग्राम रक्षा बाहिनी के सचिव संजीव कुमार रविदास, मासिमपुर दुसरा खंड ग्राम रक्षा बाहिनी के सचिव सामसुद्दीन लस्कर, सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं तथा ई आर सी के सम्मिलित प्रयास से आज का यह नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।