72 Views
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गोपीनाथ विवाह भवन में सुबह एक घंटे ओम नमोः शिवाय का जाप माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा करवाया गया जिसमें बङी संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं ने जाप किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
गोपीनाथ विवाह भवन को बिजली एवं फुलों से दुल्हन की तरह सजाया गया। इसमें विभिन्न सामग्रियों के 25 स्टाल लगाए गए जिसमें बङी संख्या में विशेषकर महिलाओं ने खरीददारी की। राखी खाद्य सामग्री लड्डू गोपाल पौशाक खेल कुद के आइटम तरह तरह के वेराइटी कपड़े इंटेरियर डेकोरेशन के स्टाल लगाए गए।
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी सावन मेला आयोजित करने के साथ साथ साल भर धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें माहेश्वरी महिला मंडल की सभी महिलाओं द्वारा अपने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करती है। अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता सहित टीम की सदस्यों ने शाम पांच बजे से रात दस बजे तक सावन मेला धूमधाम से लगा।