35 Views
शिलचर- आखा तीज के उपलक्ष में माहेश्वरी महिला मंडल ने पतंगबाजी का एक आयोजन नर्सिंग अखाड़ा मंदिर के छत पर किया उसमें माहेश्वरी सभा एवं युवा संगठन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। प्रोग्राम बहुत सुंदर तरीके से हुआ। और बाद में खाने-पीने की व्यवस्था रखी गई थी। अध्यक्ष -रेखा शारदा सचिव सारिका मोहता, उषा तापड़िया, कविता डागा, उर्मिला काबरा और भी बहुत सारी महिलाएं थी। नाश्ते में करीबन 40 से 50 लोग थे । माहेश्वरी सभा के सचिव ओम प्रकाश तापङिया ने मिडिया को खबर प्रेषित की। माहेश्वरी महिला मंडल सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम मनाने में सदै