फॉलो करें

माहेश्वरी महिला मंडल ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत गणणोर उत्सव मनाया

177 Views

शिलचर जैन भवन में माहेश्वरी महिला मंडल ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गणगौर उत्सव मनाया जिसमें परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं एवं युवतियों ने नृत्य नाटिका एवं गीत प्रस्तुत किया. विभिन्न महिलाओं द्वारा जैन भवन में लायी गयी गणगौर प्रतिमाओं को सजाया गया तथा पुजन किया गया. 

    अध्यक्ष अध्यक्ष रेखा सारदा सचिव सारिका मोहता सहित माहेश्वरी सभा  के अध्यक्ष पवन राठी सचिव ओम प्रकाश तापङियातथा महेश्वरी युवा संगठन के  अध्यक्ष जितेंद्र राठी सचिव सतीश काबरा पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जैन भवन को विशेष रूप से सजाया.दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना की गई. 

     आमंत्रित अतिथियों एवं बराकघाटी के सभी माहेश्वरी सपरिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि भोज में हिस्सा लिया . 

   उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा हर साल गणणोर की शौभायात्रा निकाली जाती है जिसमें सर्वसमाज के लोगों को आमंत्रित किया जाता है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल