हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महेश नवमी धूमधाम से मनाई गई इसमें दीप प्रज्वलित माहेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा , माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन राठी ।सचिव ओम प्रकाश तापड़िया,युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र राठी एवं सचिव सतीश काबरा, महिला मंडल के अध्यक्ष रेखा सारदा एवं सचिव सारिका मोहता ने किया। दीप प्रज्वलित के बाद में संस्कृत प्रोग्राम किया गया और उसके बाद परीक्षा में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट एवं उपहार दिया गया। प्रोग्राम को संचालित ज्योति सारदा एवं दीपिका लाहोटी ने बहुत ही सुंदर से किया । समाज के दो वकील सतीश काबरा एवं महावीर बैद एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य श्रीनंद लाल चंद्रकांता शारदा एवं गोपी किशन ,कांता मोहता को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम खत्म होने के बाद स्वरुचि भोज किया गया।
२९/५/२०२३ सुबह नरसिंह का अखाड़ा मंदिर में शिव जी का अभिषेक किया गया उसमें यजमान श्री राधेश्याम तापड़िया थे और शाम को 6:00 बजे से भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया उसमें काफी लोगों ने अतिरिक्त प्रसाद लिया।भंडारे के बाद में सुंदरकांड का पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया। इस सारे प्रोग्राम में महेश्वरी सभा, माहेश्वरी युवा मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल के सभी सदस्यों का बहुत बहुत सहयोग रहा।
परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं एवं युवतियों ने हर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने में माहेश्वरी समाज सदैव आगे रहता है।