फॉलो करें

माहेश्वरी सर: ७५ वीं जन्मजयंती पर स्मारिका का विमोचन*

60 Views

बरपेटा रोड ही नहीं असम के जाने माने शिक्षाविद् स्वर्गीय रामअवतार माहेश्वरी की ७५ वीं जन्मजयंती पर उनकी स्मृती में एक स्मारिका का विमोचन किया गया।स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में स्मारिका विमोचन के वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सभापति साहित्य सभा बरपेटा जिला मुनीन्द्र नारायण गोस्वामी,पूर्वमुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के मिडिया सलाहकार रिसीकेष गोस्वामी,प्रांजित कुमार दास,गोहाटी कोमर्स कोलेज के अवकाशप्राप्त प्रधानाचार्य घनश्याम नाथ,अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी ओंकारमल केड़िया,बरपेटा रोड पौरसभा के पौरपति राजेश सरकार,उपपौरपति सूरूती साहा,बी एच कोलेज के प्रधानाचार्य भुषन पाठक,बी एच कोलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रोमेन्द्रो कुमार दास,द्रोणाचार्य कोलेज के प्रधानाचार्य प्रदिप देवनाथ,बरपेटा रोड साहित्य सभा के सभापति  हितेश दास,प्रशासनिक अधिकारी गयाप्रसाद अग्रवाला,श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के सभापति राधाकिशन चौधरी एंव भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती दर्ज की गयी।स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजीव शर्मा द्वारा किया गया।पौरसभा के सभापति राजेश सरकार ने ५ नम्बर वार्ड में एक पथ का नामकरण स्वर्गीय राम अवतार माहेश्वरी के नाम पर करने की घोषणा की।स्मारिका में माननीय मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा सहित असम की विभीन्न गणमान्य विभुतियों द्वारा स्वर्गीय राम अवतार माहेश्वरी हेतु उद्गार व्यक्त किये गये।स्मारिका के संपादन‌ में प्रोफेसर कविता गग्गड़ की अहम भुमिका दर्ज की गयी।सभा के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव श्री हरिकिशन माहेश्वरी द्वारा ज्ञापित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल