94 Views
आइजल, 16 जुलाई (हि.स.)। मिजोरम में 25 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने एक अभियान चलाते हुए हेरोइन को जब्त किया। जब्त हेरोइन का परिमाण 5 किग्रा से अधिक बताया गया है।
चाइचल इलाके में एक बोलेरो और ग्रैंड विटारा गाड़ी से हेरोइन जब्त किये गये है। कुल 436 साबुनदानी में भरकर हेरोइन की आपूर्ति की जा रही थी।
पुलिस ने त्रिपुरा के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चार तस्करों की पहचान जामीर हुसैन, माराम मियां, आमिर हुसैन तथा सुकान्त कर्मकार के रूप में की गयी है। वहीं, तीन मिजो ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स की आपूर्ति म्यांमार से असम में की जा रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।