प्रेरणा भारती, उदारबंद, 7 जून:
उदारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम अपने कार्यों से एक सच्चे जनप्रतिनिधि की मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके लिए “कर्म ही धर्म है” — यही सिद्धांत उन्हें जनसेवा के प्रति समर्पित रखता है।
हाल ही में उदारबंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छोटा दूधपातिल गांव निवासी पुलिन राय की 3 जून को बाढ़ के पानी में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मिहिर कांति सोम ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर शोकसंतप्त परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की पहल की।
महज तीन दिनों के भीतर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के विशेष राहत कोष से ₹4 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत कर दी गई। शुक्रवार को विधायक मिहिर कांति सोम स्वयं मृतक पुलिन राय के घर पहुंचे और उनके परिजनों को यह अनुदान स्वीकृति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर विधायक ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।





















