शिलचर 15 फरवरी : मीडिया सुपर बराक वैली संगठन हमेशा की तरह इस बार भी नाइन ए (९ ए) की ओर से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट ३, ४ और ५ मार्च को आयोजित किया जाएगा. यह छठा सीज़न है. सोमवार को शिलचर प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संगठन के अधिकारियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक आठ टीमों का पंजीकरण हो चुका है. टूर्नामेंट इटखला मैदान में होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पत्रकारों के अलावा कोई भी हिस्सा नहीं ले सकता. यदि किसी ने आपत्ति जताई तो टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम तालुकदार, महासचिव रानू दत्ता, उपाध्यक्ष अजीत दास, कोषाध्यक्ष विश्वजीत आचार्य, ग्राउंड सेक्रेटरी तापस नाथ, विद्युत दास आदि मौजूद थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- February 16, 2024
- 11:23 am
- No Comments
मीडिया सुपर बराक वैली एसोसिएशन ९ए साइड टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट ३-५ मार्च को
Share this post: