फॉलो करें

मीन राशि में बन रहा है षष्ठ ग्रही बंपर धन योग

92 Views

मार्च अंत में आकाश मंडल में ग्रहों के गोचर से एक विचित्र चित्र निर्माण होने जा रहा है  6 ग्रह मीन राशि में एक साथ दुर्लभ संयोग बनाने जा रहे हैं. क्योंकि राहु और शुक्र मार्च में पहले से ही मीन राशि में स्थित रहेंगे. वहीं शनि भी 29 मार्च को इसी राशि में प्रवेश करेंगे. फरवरी में बुध भी मीन राशि में गोचर करेंगे. 14 मार्च से सूर्य भी इसी राशि में होंगे. 28 मार्च को चंद्रमा भी इसी राशि में प्रवेश करेगा. इस तरह 29 मार्च को मीन राशि में 6 ग्रह एकत्रित होंगे. ऐसे में छ ग्रहों के संयोग बनने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है. आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी
*मेष राशि वालों को भारी खर्च होने जा रहा है मार्च अंत तक इस राशि को संभालना चाहिए.
*वृषभ राशि  के लिए बंपर लाभ और आय का योग बनने जा रहा है, समय ए का लाभ उठाए.*मिथुन राशि वालों को राज्य से मान सम्मान तथा प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.*कर्क राशि वालों को भाग्य से खास धन योग बनने जा रहा है, धर्म अध्यात्म जैसे कार्यों में उत्तम योग बनेंगे.
*सिंह राशि वालों को लिए समय ठीक नहीं, निवेश आदि में नुकसान और जटिल समस्या  का योग.
*कन्या राशि  के लिए परिवार और व्यापार में नए रिश्ते बनेंगे, नई साझेदारी का योग ,*तुला राशि वालो को रोग, ऋण समस्या का योग, निवेश और बड़े लेनदेन से बचें.*वृश्चिक राशि वाले के लिए शिक्षा निवेश और विवाह मांगलिक कार्यों का योग.*धनु राशि वालों के लिए मकान वाहन समाज में उन्नति का योग.*मकर राशि वाले यात्रा, भारी साहसी कार्य और जोखिम  वाले कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे.
*कुंभ इस राशि वालों को विशेष धन योग का निर्माण हो  रहा है, पुराना निवेश आपको खास लाभ देगा.
*मीन राशि वालों को  मान प्रतिष्ठा ख्याति और विशेष कार्यों की ओर मन जाएगा
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक, जन्म कुंडली विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल