बड़खोला, 1 जुलाई:
अवैध गोमांस व्यापार के खिलाफ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वशर्मा के स्पष्ट निर्देश के बाद असम भर में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में काछार ज़िले के बड़खोला थाना अंतर्गत बड़यात्रापुर इलाके में स्थित एक होटल पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भांगारपर पुलिस चौकी के प्रभारी गोविंद शील के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मदीना होटल में प्रतिबंधित गोमांस परोसे जाने की पुख्ता जानकारी मिलने पर होटल मालिक मोनिर उद्दीन बरभुइया और उसके सहयोगी अजमल हुसैन बरभुइया को मौके से गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से लगभग 10 किलो गोमांस बरामद किया।
फिलहाल दोनों आरोपी बड़खोला थाने की पुलिस हिरासत में हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं। इस तरह की कार्रवाइयों से साफ संकेत मिल रहा है कि राज्य सरकार प्रतिबंधित मांस की तस्करी और बिक्री पर अब किसी भी कीमत पर नरमी बरतने के मूड में नहीं है।
पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





















