फॉलो करें

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा के “अन्न सेवा दिवस” का उदारबंद में भव्य आयोजन — गरीब उपभोक्ताओं को सुलभ मूल्य पर खाद्य सामग्री वितरण शुरू

63 Views
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा के “अन्न सेवा दिवस” का उदारबंद में भव्य आयोजन — गरीब उपभोक्ताओं को सुलभ मूल्य पर खाद्य सामग्री वितरण शुरू
प्रेरणा भारती, निहार कांति राय, उधारबंद, 10 नवम्बर:
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा के एक और मानवतावादी कदम की शुरुआत सोमवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री कौशिक राय के सहयोग से की गई।
शास्त्रों में कहा गया है— “अन्नं ब्रह्म”, और इसी सनातन सत्य को आधार बनाकर हिमंत बिस्व शर्मा सरकार मानवता की राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
इस बार मुख्यमंत्री ने “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” के अंतर्गत आने वाले परिवारों के लिए सस्ती दरों पर नई खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की योजना की शुरुआत की है। इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री का औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए उदारबंद के तीन राशन डीलरों के सहयोग से कांचा कांती माता मंदिर प्रांगण में विशेष आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा का शुभारंभ समारोह दिखाया गया। इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व उदारबंद के विधायक मिहिर कांति सोम ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि — “जैसे प्रधानमंत्री गरीब जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए समर्पित हैं, वैसे ही हमारे मुख्यमंत्री भी राज्य के गरीब परिवारों की बुनियादी जरूरतें — अन्न और आवास — सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”
उन्होंने कहा कि पहले गरीब उपभोक्ता एक सप्ताह के भीतर राशन नहीं ले पाते थे तो उनका कोटा रद्द हो जाता था। परंतु अब राज्य सरकार ने 1 से 10 तारीख तक “अन्न सेवा दिवस” घोषित किया है, जिससे हर जरूरतमंद को सुलभ मूल्य पर खाद्य सामग्री मिलेगी।
सरकार द्वारा तय नई दरों के अनुसार —
दाल: ₹69 प्रति किलोग्राम
चीनी: ₹38 प्रति किलोग्राम
नमक: ₹10 प्रति किलोग्राम
इन दरों पर उपभोक्ता नवंबर और दिसंबर महीने में सुलभ मूल्य की दुकानों से सामान खरीद सकेंगे। जनवरी से ये तीनों वस्तुएँ ₹100 के पैकेज में उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने सुलभ मूल्य पर मिष्ठान्न तेल उपलब्ध कराने की भी योजना पर विचार करने की बात कही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सोम ने कहा कि — “यह पहल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।”
उन्होंने बताया कि आगामी 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा उदारबंद स्थित डी.एन.एच.एस. स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में आत्मसहायता समूहों को ₹10,000 के चेक वितरित करेंगे। उन्होंने सभी लोगों से इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की।
इस अवसर पर स्वागत भाषण अतिरिक्त उपायुक्त फिनीस ने दिया। मंच पर विभाग की निरीक्षक करिश्मा दास, उदारबंद सहकारी समिति के अध्यक्ष सैफुल हक बरभुइया, सचिव शमसुद्दीन, खसपुर सहकारी समिति के सचिव दादुल इस्लाम लस्कर, भाजपा उदारबंद मंडल अध्यक्ष उमाशंकर भट्टाचार्य, सामान्य सचिव स्वरूप दत्त, कांचा कांती विद्या मंदिर के निदेशक हरिहर चक्रवर्ती, तथा उदारबंद ग्राम पंचायत की सह-अध्यक्षा मौतुसी चौधरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधायक मिहिर कांति सोम और अन्य अतिथियों ने प्रतीकात्मक रूप से मंटू साहा, मनोज नाग, उमा शर्मा समेत 10 उपभोक्ताओं को सस्ती दर की खाद्य सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी उपभोक्ता उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल