प्रे.सं शिलचर 18 मार्च। असम के मुख्यमंत्री हिम्मत विश्व शर्मा ने करीमगंज तथा शिलचर भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा लोकसभा चुनाव में दोनों सीटों पर दिनरात काम करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ सलाह मशवीरा किया। शिलचर में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि शिलचर प्रतिष्ठित सीट पर सांसद राजदीप राय ने बहुत अच्छा काम किया। अब बेदाग एवं अनुभवी प्रत्याशी परिमल शुक्लबैद्य है जो मेरे मंत्री परिषद में भी है। 2.5 लाख मतों से बंफर जीत के साथ परिमल शुक्लबैद्य जीत कर रिकॉर्ड बनायेंगे। मैं नोमिसन के दिन आउंगा तथा दो तीन बार चुनाव प्रचार के लिए भी। बराकघाटी मेरा दूसरा घर है इसलिए मैं बार बार आता रहता हूँ। अन्य दलों के बारे में कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है मुझे मेरी दोनों सीटों के लिए काम करना है। करीमगंज सीट के लिए कहा कि वहाँ पहले से ही कृपानाथ मल्लाह सांसद है इस बार फिर मैदान में है वहाँ जीत पक्की है एक लाख से डेढ लाख वोटों से करीमगंज सीट पर हमारी विजय होगी।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 19, 2024
- 11:44 am
- No Comments
मुख्यमंत्री ने करीमगंज एवं शिलचर में भाजपा मुख्यालय में बैठक की दोनों सीटों पर शत प्रतिशत जीत का दावा किया
Share this post: