लखीमपुर, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के स्वरूप विकास यात्रा के तहत आज लखीमपुर जिले के नारायणपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नारायणपुर मॉडल अस्पताल परिसर में 112.07 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल भवन का शिलान्यास किया। साथ ही लखीमपुर में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नारायणपुर के बरखामाटी मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के साथ शोणितपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रंजीत दत्ता, राज्यसभा सांसद प्रबित्र मार्घेरिटा, देओरी परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य भैरब देओरी, स्थानीय विधायक डॉ. अमिय कुमार भुइयां मौजूद थे।
इसी तरह लखीमपुर जिले के लोगों के कल्याण और विकास के लिए समर्पित 806 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और भूमिपूजन के उद्देश्य से विकास यात्रा आयोजित की गयी। हजारों लोगों ने ढोल नगाड़ों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
लखीमपुर कॉमर्स कॉलेज खेल मैदान में आयोजित समारोह में उत्तर लखीमपुर कॉलेज को मुख्यमंत्री द्वारा विश्वविद्यालय घोषित किया गया।